सिलिडर में लगी आग, धमाके से छत की दीवार गिरी

संवादसूत्र एरवाकटरा थाना के ईश्वरपुर गांव में सिलिडर में लीकेज होने के कारण रसोई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:47 PM (IST)
सिलिडर में लगी आग, धमाके से छत की दीवार गिरी
सिलिडर में लगी आग, धमाके से छत की दीवार गिरी

संवादसूत्र, एरवाकटरा : थाना के ईश्वरपुर गांव में सिलिडर में लीकेज होने के कारण रसोई घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास मौजूद लोगों ने आस को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। आगजनी की घटना से सिलिडर तेज धमाके के साथ फट गया और छत की दीवारें भरभरा कर गिर गईं। पीड़ित ने थाने में मामले का शिकायती पत्र दिया है।

ग्राम ईश्वरपुर निवासी कमला देवी पत्नी ईश्वर दयाल का पुत्र रमेश बाबू उमरैन स्थित भारत गैस एजेंसी से गैस सिलिडर लेकर आया था। जैसे ही कमला देवी ने खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे को खोला और माचिस जलाई। गैस सिलिडर लीक होने के कारण सिलिडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया, चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। आग बुझते न देख सभी लोग घर के बाहर निकल आये। कुछ देर बाद गैस सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए और रसोई की छत व दीवारें भरभरा कर गिर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की विस्फोट इतना भयंकर था कि करीब 30-40 फीट ऊंचा काला धुंए का गुबार उठा और तेज विस्फोट की आवाज हुई, जिससे पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और विस्फोट की आवाज सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी