दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

- उधार के रुपये मांगने पर पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी जागरण संवाददाता औरैया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:38 PM (IST)
दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

- उधार के रुपये मांगने पर पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के मोहल्ला सैनिक कालोनी निवासी पीड़ित ने पड़ोसी के यहां रिश्तेदारी में आने वाले दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित ने उधार लिए सात लाख रुपये वापस मांगने पर आरोपित द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित सैनिक कालोनी निवासी अभिषेक कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके घर के पड़ोस में उसके रिश्तेदार रहते हैं। उनके यहां उसके दो रिश्तेदार अभिषेक पुत्र ज्ञान सिंह व ज्ञान सिंह निवासी दिल्ली का अक्सर आना जाना था। पुरानी जान पहचान होने के कारण दोनों आरोपितों ने बीमारी आदि का बहाना बनाकर उससे 2019 से मार्च 2020 तक सात लाख रुपये उधार ले लिए। इसमें कुछ पैसा आनलाइन व कुछ नकद भी दिया। बताया कि 16 मार्च को जब उसने रुपये वापस मांगने को दोनों आरोपितों को फोन किया तो उन्होंने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। बताया कि इसके उपरांत वह लोग 11 अक्टूबर 2020 को औरैया अपने रिश्तेदार के यहां आए। इस बीच उसने दोनों से उधार लिए रुपये देने को कहा तो उन्होंने गालियां देते हुए रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी