सर्वे में चिह्नित किए गए 5475 कोविड लक्षणयुक्त लोग

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांच से नौ मई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:27 PM (IST)
सर्वे में चिह्नित किए गए 5475 कोविड लक्षणयुक्त लोग
सर्वे में चिह्नित किए गए 5475 कोविड लक्षणयुक्त लोग

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांच से नौ मई तक आशा टीमों के जरिए गांव के प्रत्येक घर का सर्वे कराया गया। टीमों ने लक्ष्य के अनुरूप करीब 97 फीसद कार्य पूरा किया। इसमें बुखार, खांसी जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, बुखार के साथ गंध खत्म होने जैसे लोगों को चिह्नित कर सूची तैयार की गई। इसमें 1265 टीमों ने करीब 1.81 लाख मकानों का सर्वे पूरा किया। चिह्नित लोगों की कोविड जांच में लगे 105 टीमों ने करीब चाढ़े चार हजार लोगों के सैंपल लिए। जिनमें 110 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए हैं। मरीजों को मेडिकल किट भी दी गईं।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने व कड़ी तोड़ने के लिए जिला प्रशासन का सर्वे कार्य पूरा हुआ। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर तैयार कार्य योजना को गर्मी के मौसम में आशा टीमों ने दिए गए लक्ष्य तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया। गठित 1265 टीमों में आशा, आंगनवाड़ी वर्कर, अध्यापक अथवा निगरानी समिति के दो सदस्यों को रखा गया। सर्वे कार्य में उन्हें अशिक्षित व लापरवाह लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। फिर भी वह जिला प्रशासन के उद्देश्यों को पूरा करने में मेहनत व लगन से कार्य किया।

पांच से नौ मई तक जिला की सर्वे रिपोर्ट

लक्षित मकानों की संख्या- 195474

मकानों का किया गया सर्वे- 181177

चिह्नित किए गए लक्षणयुक्त व्यक्ति- 5474

बुखार- 3534

सर्दी, जुकाम, खांसी- 1382

सांस लेने में परेशानी- 81

बुखार के साथ दस्त- 283

बुखार के साथ स्वाद व गंध का पता न लगना- 195

टीकाकरण की स्थिति

प्रथम डोज- 1113

द्वितीय डोज- 517

उपलब्ध कराई गई मेडिकल किट- 5592

कोविड जांच- 4595

पॉजिटिव पाए गए मरीज- 110

सर्वे टीम के कर्मचारियों की संख्या- 6325

chat bot
आपका साथी