शांतिभंग की आशंका में 31 लोगों का किया गया चालान

जागरण संवाददाता औरैया शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिग के दौरान पुलिस ने 31 लोगो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:22 PM (IST)
शांतिभंग की आशंका में 31 लोगों का किया गया चालान
शांतिभंग की आशंका में 31 लोगों का किया गया चालान

जागरण संवाददाता, औरैया: शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिग के दौरान पुलिस ने 31 लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। एसपी अपर्णा गौतम के आदेश पर यह अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है।

फफूंद थाना पुलिस ने ओशान सिंह पुत्र छविनाथ यादव निवासी नवादा ममरेजपुर, अशोक कुमार पुत्र धनीराम निवासी दिल्हा, राजकुमार पुत्र रामअवतार, मोहर सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी पूर्व फकीरे व नीलू पुत्र जगदीश सिंह निवासी पूर्व फकीरे का शांतिभंग की आशंका में चालान किया। बेला में दिनेश कुमार पुत्र भैयालाल निवासी तिर्वा रोड, योगेंद्र पुत्र जगदीश चंद्र निवासी गंजवा पर कार्रवाई की गई है। औरैया पुलिस ने महेंद्र बाल्मीकि पुत्र राम सिंह, विकास पुत्र श्रीपाल, विशाल पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला पढीन दरवाजा व अवनीश पुत्र संतोष कुमार निवासी मोहल्ला जमालशाह का चालान किया है। बिधूना पुलिस ने मांगेलाल पुत्र गुरदास, सत्यपाल पुत्र धनीराम, सुरेंद्र पाल पुत्र धनीराम निवासी बसंता पूरबा, अभिषेक पुत्र अरविद कुमार निवासी गांधीनगर का चालान किया है। अजीतमल में अमित कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी ककरइया, बलवीर पुत्र पहलवान सिंह निवासी बल्लमपुर, अश्वनी कुमार पुत्र हीरालाल निवासी तुमओगा थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात, शिवमंगल पुत्र ब्रह्मादिन निवासी जैनपुर और मोनिस पुत्र रामनरेश निवासी करीमगंज मुरादगंज, इसाक उर्फ सक्के पुत्र यूनिस निवासी कस्बा अजीतमल, नीरज पुत्र हिमांचल, राजा मंजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी गढा, राहुल सिंह सेंगर पुत्र गुरुशरण सिंह निवासी अमावता, श्री कृष्ण कल्लू पुत्र अशर्फीलाल, दीपक पुत्र श्री कृष्ण निवासीगण ऊंचा बहादुरपुर का चालान किया है। अछल्दा में गोलू पुत्र राजू निवासी बैलीपुर का चालान किया गया है। दिबियापुर थाना पुलिस ने संजय पाल पुत्र उदयचंद्र, आकाश पुत्र नन्द किशोर निवासी अजमतपुर, कुलदीप पुत्र चेतराम निवासी खजुवइया व विष्णु पुत्र दीनदयाल निवासी रोहिली का चालान किया।

chat bot
आपका साथी