25 लोगों का पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में किया चालान

जागरण संवाददाता औरैया बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:28 PM (IST)
25 लोगों का पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में किया चालान
25 लोगों का पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में किया चालान

जागरण संवाददाता, औरैया: बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में 25 लोगों का चालान किया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के आदेश पर जिलेभर में लगातार शांतिभंग के तहत कार्रवाई की जा रही हैं।

अछल्दा थाना पुलिस ने रामू पुत्र मौजीलाल, अमित कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी ग्वारी, मनोज कुमार पुत्र श्याम सिंह व बृजेश कुमार पुत्र हरनाम सिंह निवासी नगला भट जैसी राम का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। अजीतमल कोतवाली पुलिस ने मंजेश उर्फ संजेश, सोनू पुत्र रामकुमार निवासी सिकरोड़ी, सतपाल उर्फ भोला पुत्र रूप राम निवासी तेज का पुरवा, सनोज, अनोज पुत्र रामकिशन निवासी अमिलिया व अमन कुमार पुत्र मोहब्बत सिंह निवासी अमिलिया का चालान किया। फफूंद थाना की पुलिस ने राजीव कुमार पुत्र देवकीनंदन निवासी अदासी कुलदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी नगला पाठक, रामजी लाल पुत्र सुमित नारायण निवासी नगला पाठक, अवनीश कुमार पुत्र दलवीर सिंह निवासी सराय बिहारी दास, राजा मोहन पुत्र मुकेश कुमार निवासी बाबा का पुरवा, संजीव कुमार पुत्र रामसेवक निवासी हाजी का पुरवा व सुरेंद्र पुत्र केशव लाल निवासी कुशल का पुरवा का चालान किया है। बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनलाल पुत्र गेंदालाल, श्याम बाबू पुत्र रामरतन, इंद्रपाल सिंह पुत्र देवी दयाल निवासी शाहबाजपुर पर कार्रवाई की गई है। सदर कोतवाली पुलिस ने जगदीश पुत्र परशुराम निवासी मलकपुर व दिबियापुर पुलिस ने अजय कुमार पुत्र लल्लू राम निवासी ग्राम निनौली थाना रमपुरा जनपद जालौन, विष्णु पुत्र अमर सिंह निवासी संजय नगर का चालान किया है। बिधूना कोतवाली पुलिस ने विनय कुमार पुत्र संतोष कुमार, संतोष कुमार पुत्र राम किशन निवासी मोहल्ला कछपुरा का चालान किया है।

chat bot
आपका साथी