23 मरीजों ने कोरोना को दी मात, एएसपी समेत 16 और पॉजिटिव

जागरण संवाददाता औरैया जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या धीरे धीरे घट रही है। संक्रमित क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:30 PM (IST)
23 मरीजों ने कोरोना को दी मात, एएसपी समेत 16 और पॉजिटिव
23 मरीजों ने कोरोना को दी मात, एएसपी समेत 16 और पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या धीरे धीरे घट रही है। संक्रमित कम, मरीज ठीक ज्यादा हो रहे हैं। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 16 नए रोगी मिले जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,768 पहुंच गई है। 23 मरीज कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए हैं। जिससे कुल ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,583 पहुंच गई है। सक्रिय केस 151 हैं।

सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवे इंजीनियर समेत 16 नए रोगी मिले है जिसमे सत्तेश्वर,बनारसी दास,होटल जे के टावर में एक एक और मंडी समिति में 3 रोगी मिले हैं। इसके अलावा काको र मुख्यालय, औटों ,रूप पुर, एरवा कटरा, अछल्दा में एक एक रोगी मिला है।इसके अलावा कानपुर देहात और जालौन निवासी एक एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि 23 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 19 मरीज पिछले दस दिन से होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2,768 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें 2,583 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 151 मरीज सक्रिय हैं। वहीं अब तक 34 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 951 सैंपल लिए गए, जिसमें एंटीजन के 501 व आरटीपीसीआर के 446 व ट्रू नॉट से चार सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी