150 फुट लंबा नाला खोद बना डाली जल संरक्षण की योजना

जागरण संवाददाता औरैया जल की एक-एक बूंद को सहेजने को संरक्षण की सोच ने कितना आसान बना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:13 PM (IST)
150 फुट लंबा नाला खोद बना डाली जल संरक्षण की योजना
150 फुट लंबा नाला खोद बना डाली जल संरक्षण की योजना

जागरण संवाददाता, औरैया: जल की एक-एक बूंद को सहेजने को संरक्षण की सोच ने कितना आसान बना दिया। इसकी बानगी देखने को मिल रही आवास विकास के सेक्टर नंबर दो में पानी निकासी के लिए बनाए गए काफी दिनों से बंद पड़े नाले से। मार्निंग वॉक के समय यहां के निवासी युवाओं की टोली के दिमाग की फितरत उस वक्त रंग लाई और 'आम के आम, गुठलियों के दाम' की कहावत को चरितार्थ करने वाली योजना बना डाली। भुगर्भ जल संरक्षित करने को सारी कवायद भी की जा रही है।

सब कुछ हुआ कुछ इस तरह कि जिसे कहना तो बहुत आसान है, लेकिन करना उतना ही सरल हो गया। आवास विकास में जल निकासी के बनाया गया नाला काफी वर्षों से बंद पड़ा था। जब तक बस्ती कम थी, तब तक तो सब कुछ ऐसे ही चलता रहा। जब चारों तरफ आवास बन गए, घरों के दैनिक उपयोग का पानी भी खाली प्लाटों में एकत्रित होकर संक्रमण को बढ़ावा देने लगा। यहां पर रोजाना सुबह शाम टहलने वाले युवा अंजनी कटियार, डॉ. एसएस कटियार, दिनेश मिश्रा व विशाल दुबे ने विचार विमर्श कर योजना बनाई। यदि इस नाला को खोद कर तैयार किया जाए तो रोजाना का पानी सहेजकर भूगर्भ में ले जाया जा सकता है। फिर क्या था हो गया काम शुरू और करीब 150 फुट लंबा चार फीट गहरा नाला खोद डाला। जिसमें दैनिक उपयोग का पानी सहेज रहे हैं। गर्मी की वजह से घंटे- दो घंटे में भूगर्भ में समा जाता है। आने वाले बारिश का पानी भी इसके जरिए भूगर्भ में पहुंचाना बहुत आसान होगा।

chat bot
आपका साथी