1300 उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के तहत कराया पंजीकरण

संवाद सहयोगी बिधूना जनवरी माह से शुरू हुई समाधान योजना की हालत इन दिनों काफी बेकार ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:40 PM (IST)
1300 उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के तहत कराया पंजीकरण
1300 उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के तहत कराया पंजीकरण

संवाद सहयोगी, बिधूना : जनवरी माह से शुरू हुई समाधान योजना की हालत इन दिनों काफी बेकार है। अभी तक कुल पंजीकृत 23 सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं में बमुश्किल 1,300 उपभोक्ताओं ने ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

उपखंड अधिकारी मुकेश कटियार ने कहा दस हजार से अधिक के सभी बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जा रहे हैं। जबकि एक लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों की आरसी जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक 2,057 के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जा चुके हैं, जबकि 3,570 उपभोक्ता की आरसी जारी की जा रही है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से समाधान योजना के तहत पंजीकरण करा कर छूट का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिए उपभोक्ता अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को भी उपखंड अधिकारी मुकेश कटियार की मौजूदगी में विद्युत उपखंड कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक बृजेंद्र बाबू, आदित्य अग्निहोत्री, प्रदीप राजावत, शिवम, नफीस, गौरव राठौर आदि के पंजीकरण किए गए।

chat bot
आपका साथी