बस्ता न उठाने वाले 12 बीएलओ होंगे निलंबित, रिपोर्ट तलब

जासं औरैया आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने तैयारियों पर जोर देना शुरू कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:40 PM (IST)
बस्ता न उठाने वाले 12 बीएलओ होंगे निलंबित, रिपोर्ट तलब
बस्ता न उठाने वाले 12 बीएलओ होंगे निलंबित, रिपोर्ट तलब

जासं, औरैया: आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने तैयारियों पर जोर देना शुरू किया है। इसके लिए नवंबर माह की अलग-अलग तारीखों में विधान सभावार बूथों पर नए वोटर बनाए जाने के साथ त्रुटियों को संशोधित कराने का कार्य हुआ। इसके अलावा पांच दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण। इसमें निर्वाचन सामग्री का बस्ता न उठाने वाले बीएलओ की रिपोर्ट तहसीलवार एसडीएम से तलब की गई है। करीब 12 बीएलओ जो कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षक हैं, उन्हें निलंबित करने के लिए प्रशासन ने कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने 21 नवंबर को भाग्यनगर व सहार ब्लाक के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया था। सहार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 315 पर बीएलओ विक्रांत पोरवाल अनुपस्थित मिले। उनके द्वारा निर्वाचन सामग्री का बस्ता भी नहीं उठाया गया था। जिसे देखते हुए विक्रांत को निलंबित किया गया। यह कार्रवाई एक दिसंबर को की गई। इस मामले के बाद अन्य ब्लाकों व तहसीलों पर नजर डालते हुए रेखा एस चौहान ने एसडीएम और तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान पर जोर देना शुरू किया है। रविवार कलेक्ट्रेट परिसर से दो एलइडी मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहर व ग्रामीण अंचलों के लिए रवाना किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बिधूना एसडीएम आरए वर्मा द्वारा अनुपस्थित बीएलओ की रिपोर्ट तलब की गई है। जिन बूथों पर बीएलओ बदले गए, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही। इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल को पत्र लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी