परिवार के साथ पानीपत में मजदूरी करता था जाहिद

रहरा आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव तलावड़ा निवासी इस्लाम के 18 वर्षीय बेटे जाहिद की पानीपत में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:47 PM (IST)
परिवार के साथ पानीपत में मजदूरी करता था जाहिद
परिवार के साथ पानीपत में मजदूरी करता था जाहिद

रहरा: आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव तलावड़ा निवासी इस्लाम के 18 वर्षीय बेटे जाहिद की पानीपत में सीवर की सफाई करने के दौरान मौत की सूचना से परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है। जाहिद अपने पिता इस्लाम, भाई इरशाद व सददाम, बहन मोमीना व शमा के साथ करीब ढाई माह पहले पानीपत मजदूरी करने गया था। उनके साथ चाचा का बेटा सलमान भी था। शुक्रवार की सायं चार बजे बहन मोमीना ने जाहिद की मौत की सूचना गांव में दी। बताया जा रहा है कि दीपावली के बाद जाहिद की बहन शमा की शादी है। बहन की शादी के खर्च उठाने के लिए वह परिवार के साथ मजदूरी कर रहा था। पांच भाई व चार बहनों में छोटा था। विद्युत करंट से विवाहिता की मौत

हसनपुर : सैदनगली थाना क्षेत्र के कनैटा गांव में घर की सफाई करते हुए विद्युत करंट की चपेट में आकर विवाहिता की मौत हो गई। स्वजन ने बगैर किसी कानूनी कार्रवाई किए शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है। गांव निवासी अब्दुल्ला की 25 वर्षीय पत्‍‌नी पत्नी आयशा शुक्रवार सुबह अपने घर की सफाई कर रही थी। बोर्ड के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका ने अपने पीछे डेढ़ वर्ष की एक मासूम बेटी को छोड़ा है। गमगीन माहौल में स्वजन ने शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने महिला की मौत के मामले में अनभिज्ञता जताई है। अल्लीपुर में लावारिस हालत में मिली स्कूटी

हसनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर खादर के जंगल में लावारिस हालत में स्कूटी खड़ी मिली है। सुबह से जंगल में लावारिस स्कूटी खड़ी देखकर खेतों पर काम करने वाले किसानों का माथा टनका दोपहर तक कोई स्कूटी के समीप नहीं आने पर ग्रामीणों में चर्चा हुई तथा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पिता-पुत्र पर गीदड़ ने किया हमला, गीदड़ को ग्रामीणों ने मारा

गजरौला : गांव महमदी में लघुशंका करने के लिए गए ग्रामीण पर गीदड़ ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उसके पुत्र पर भी गीदड़ ने हमला कर दिया। पिता-पुत्र जख्मी होने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने गीदड़ को मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार की रात की है। गांव निवासी इंद्रपाल लघुशंका के लिए खेत पर गए थे। बताते हैं कि इस दौरान एक गीदड़ ने हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर उनका पुत्र प्रदीप भी मौके पर पहुंच गए। उसने गीदड़ को खदेड़ा तो उसपर भी गीदड़ हमलावर हो गया। इससे पिता-पुत्र जख्मी हो गए। बाद में जुटे ग्रामीणों ने गीदड़ को मार दिया। बाद में घायल हुए पिता-पुत्र उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने गीदड़ के हमले से घायल पिता-पुत्र के अस्पताल पहुंचने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी