प्रवासी श्रमिकों की महिलाओं को मातृ वंदना योजना का मिलेगा लाभ

अमरोहा लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक परिवार समेत घर लौटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:19 PM (IST)
प्रवासी श्रमिकों की महिलाओं को मातृ वंदना योजना का मिलेगा लाभ
प्रवासी श्रमिकों की महिलाओं को मातृ वंदना योजना का मिलेगा लाभ

अमरोहा : लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक परिवार समेत घर लौटे हैं। ऐसी स्थिति में अगर उनके परिवार की महिलाएं प्रथम वार गर्भवती हैं और प्रधानमंत्री मातृ वंदना में कहीं भी पंजीकृत हैं तो उन्हें अमरोहा में भी लाभ दिया जाएगा।

सीएमओ डॉ. मेघ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किस्तों में पांच हजार की धनराशि उसके खाते में उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2017 से अभी तक 24,818 महिलाओं को लाभ देकर 9 करोड़ 37 लाख, 39 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने परिवार समेत आए हुए हैं। उनके परिवार की पहली बार गर्भवती महिलाएं कहीं भी पंजीकृत हैं और उनकी लाभ की कोई भी किस्त रूकी हुई है तो यहां से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा किसी श्रमिक की महिला पहली बार गर्भवती हुई है और उसका पंजीकरण नहीं है तो अमरोहा में वह पंजीकरण करा सकती है। इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, भानु प्रकाश हिमकर, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अर्पित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी