गांव की स्मार्ट लाइब्रेरी कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

अमरोहा जोया के गांव कालाखेड़ा निवासी वसीम अहमद ने दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:01 AM (IST)
गांव की स्मार्ट लाइब्रेरी कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
गांव की स्मार्ट लाइब्रेरी कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

अमरोहा : जोया के गांव कालाखेड़ा निवासी वसीम अहमद ने दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट की पढ़ाई पूरी की है। इन दिनों घर आ गए हैं और गांव में ही स्मार्ट लाइब्रेरी खोली है। यहां हर विषय की किताबें उपलब्ध हैं। पढ़ाई के लिए निश्शुल्क मुहैया करा रहे हैं। साथ ही ई-बुक्स की सुविधा भी है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा लाइब्रेरी से ई-बुक्स भी ले सकते हैं।

इस बारे में वसीम अहमद बताते हैं कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए युवा वर्ग बड़े शहरों की दौड़ लगाता है। कोचिग भी करते हैं। जबकि तमाम छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो घर पर रहकर ही परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। कई बार उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती या फिर काफी मशक्कत करनी पड़ती है। चूंकि ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं के सामने यह दिक्कत अधिक आती है। लिहाजा उन्होंने युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए इस लाइब्रेरी की शुरुआत की है। ग्रामीण क्षेत्र में यह जिले की पहली लाइब्रेरी होगी। इसमें सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। कहा छात्र-छात्राएं जरूरत पड़ने पर यहां से निश्शुल्क किताबें ले जा सकते हैं। पढ़ाई पूरी कर वापस करनी होंगी। साथ ही लाइब्रेरी पर बैठ कर पढ़ने की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही इंटरनेट के युग में उन्होंने पीडीएफ भेजने की सुविधा भी शुरू की है। लाइब्रेरी में एक वालंटियर रहेगा जोकि छात्र-छात्राओं को उनके मोबाइल पर मांगे जाने वाली पाठ्य सामग्री की पीडीएफ बनाकर भी भेजेगा। उन्होंने बताया कि यह सभी सुविधाएं निश्शुल्क रहेंगी। लाइब्रेरी में 50 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। उद्देश्य केवल यही है कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में कोई दिक्कत न आए।

chat bot
आपका साथी