कोचिग सेंटर में वीडियो बनाने पर हंगामा, पिस्टल तानने पर रिपोर्ट

अमरोहा, जेएनएन: नगर स्थित एक कोचिग सेंटर में घुसकर वीडियो बनाने पर हंगामा हो गया। शोर शराबा सुनकर आई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:48 AM (IST)
कोचिग सेंटर में वीडियो बनाने पर हंगामा, पिस्टल तानने पर रिपोर्ट
कोचिग सेंटर में वीडियो बनाने पर हंगामा, पिस्टल तानने पर रिपोर्ट

अमरोहा, जेएनएन: नगर स्थित एक कोचिग सेंटर में घुसकर वीडियो बनाने पर हंगामा हो गया। शोर शराबा सुनकर आई कोचिग सेंटर की भवन स्वामिनी को लाइ्रसेंसी पिस्टल से भी धमकाया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद कोचिग के छात्रा-छात्राएं थाने आ पहुंचे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मामला सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे का है। पशु चिकित्सालय के बराबर में ओमवीर राणा के मकान में एक कोचिग सेंटर है। इसका संचालन नगर मोहल्ला विजयनगर निवासी शिक्षक इंसाफ अली करते हैं। आरोप है कि तेजवीर सिंह अलूना कोचिग पर पहुंचे और बच्चों का वीडियो बनाने लगे। इस दौरान बच्चों ने विरोध शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर मकान स्वामी की पत्नी वंदना राणा भी मौके पर पहुंच गईं। आरोप है कि बिना अनुमति के वीडियो बनाने का कारण पूछने पर आरोपित अलूना ने संप्रदाय विशेष के शिक्षक पर टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। विरोध किया तो उसने गाली गलौज करते हुए अपनी पिस्टल निकाली और धमकाना शुरू कर दिया। जबरदस्ती घर में भी घुस गया। इससे कोचिग में पढ़ने वाले बच्चे सहम गए। जानकारी मिलते ही कस्बा इंचार्ज रजनीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हुई। बाद में कोचिग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं एकजुट होकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने गृहस्वामिनी की तहरीर पर तेजवीर सिंह अलूना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि प्रकरण में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी