जमीन के विवाद को लेकर कस्बा पुलिस चौकी में हंगामा

गजरौला जेएनएन जमीन के विवाद के बाद थाने पहुंचे लोगों में पुलिस की मौजूदगी में ही नोकझोंक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:06 AM (IST)
जमीन के विवाद को लेकर कस्बा पुलिस चौकी में हंगामा
जमीन के विवाद को लेकर कस्बा पुलिस चौकी में हंगामा

गजरौला, जेएनएन : जमीन के विवाद के बाद थाने पहुंचे लोगों में पुलिस की मौजूदगी में ही नोकझोंक शुरू हो गई। कस्बा प्रभारी ने फटकार लगाते हुए दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।

मुहल्ला आंबेडकर नगर निवासी विनय कुमार, गणेश व विक्रांत तीनों भाइयों ने साझे की साढ़े पांच बीघा जमीन मुहल्ला फाजलपुर निवासी सभासद पुत्र काविद्र सिंह को बेच दी। सभासद पुत्र ने बिना बैनामा कराए ही तीनों भाइयों को दस-दस लाख रुपये दे दिए थे। अब उसने बैनामा कराने के लिए कहा तो गणेश व विक्रांत तो तैयार हो गए लेकिन, विनय कुमार ने मना कर दिया। उसने सभासद पुत्र पर जमीन के कम पैसे देने का आरोप लगाते हुए फर्जीवाड़ा करने बात कही है। प्रकरण थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को बुला लिया। कस्बा पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के लोगों के बीच नोकझोंक के साथ ही हंगामा शुरू हो गया। कस्बा प्रभारी रजनीश कुमार ने फटकार लगाते हुए दोनों पक्षों को शांत किया। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने भी प्रकरण जानकारी ली है। कस्बा प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी