शहीद लोकेंद्र व शीशराम को श्रद्धांजलि दी

देश की रक्षा करते समय अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दैनिक जागरण उनके द्वार पहुंचा। मंगलवार को एक दीया शहीदों के नाम अभियान के तहत शहीदों की प्रतिमा पर जाकर दीए जलाए तथा उन्हें जगमग किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:07 AM (IST)
शहीद लोकेंद्र व शीशराम को श्रद्धांजलि दी
शहीद लोकेंद्र व शीशराम को श्रद्धांजलि दी

अमरोहा: देश की रक्षा करते समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दैनिक जागरण उनके द्वार पहुंचा। मंगलवार को 'एक दीया शहीदों के नाम' अभियान के तहत शहीदों की प्रतिमा पर जाकर दीए जलाए तथा उन्हें जगमग किया। इस दौरान शहीदों के परिजन व ग्रामीण भी मौजूद रहे। सभी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि वीरों का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।

मंगलवार शाम को दैनिक जागरण सबसे पहले रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव चकमजदीपुर में वीर शहीद लोकेंद्र सिंह के घर पहुंचा। परिजनों व ग्रामीणों को साथ लेकर गांव में स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे तथा वहां पर अभियान एक दीया शहीदों के नाम के तहत वहां पर दीए जलाकर प्रतिमा स्थल को रोशन किया। सभी लोगों ने वीर शहीद को नमन कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि लोकेंद्र सिंह की तैनाती जाट रेजीमेंट में थी तथा वह बीती चार अप्रैल 2001 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में ड्यूटी करते समय आतंकी हमले के दौरान हुए बम धमाके में शहीद हो गए थे। इस दौरान चौधरी श्याम सिंह, कृष्णा देवी, महावीर सिंह, जगवीर सिंह, परवेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, कशिश, यशी व नक्श मौजूद रहे। उसके बाद दैनिक जागरण का अगला पड़ाव क्षेत्र के गांव अतरासी कलां का था। यहां रहने वाले सैनिक शीशराम सिंह की तैनाती भी जम्मू कश्मीर में ही थी। बीती 24 जून 2005 को आतंकियों ने हमला कर दिया था। उनसे मोर्चा लेते समय शीशराम सिंह भी शहीद हो गए थे। गांव में हसनपुर रोड पर उनकी समाधि स्थल पर दैनिक जागरण परिजनों व ग्रामीणों को साथ लेकर पहुंचा तथा शहीद के सम्मान में वहां दीए जलाकर उन्हें नमन किया। परिवार के सुशील कुमार ने कहा कि हमें फº है कि शीशराम सिंह देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। इस मौके पर पत्नी भूरी देवी, मीरा देवी, डॉ. मोहम्मद रईस, मोहम्मद अंसार, ब्रजमोहन सिंह, शाहरूख खान व किरनपाल सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी