अपराध के खात्मे व अपराधियों से निपटने का संकल्प लिया

अमरोहा कानपुर में बलिदान हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:05 AM (IST)
अपराध के खात्मे व अपराधियों से निपटने का संकल्प लिया
अपराध के खात्मे व अपराधियों से निपटने का संकल्प लिया

अमरोहा : कानपुर में बलिदान हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही अपराध के खात्मे व अपराधियों से निपटने का संकल्प लिया गया। एसपी डॉ. विपिन ताडा ने जिलेभर के थानों की समीक्षा की तथा अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

कानपुर में कर्तव्य का निर्वाह करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के अमर बलिदानियों के लिए पुलिस कार्यालय में मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। एसपी डॉ. विपिन ताडा ने अपराध एवं अपराधियों से निपटने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में आगामी कावड़ यात्रा के संबंध मे समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों से महत्वपूर्ण बिदुओं पर वार्ता कर दिशा निर्देश दिए गए। एसपी ने अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विवेचना निस्तारण के लिए चलाई गई 'मुकद्दर का सिकंदर' प्रतियोगिता में चार विवेचकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें हसनपुर कोतवाली में तैनात दारोगा राकेश कुमार व संजीव कुमार, मंडी धनौरा में तैनात दारोगा देवेंद्र कुमार तथा गजरौला में तैनात संत कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी