प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जुड़ने का दिया प्रशिक्षण

गजरौला खंड विकास अधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा प्रवासी मजदूर को काम को लेकर परेशान न हों।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:06 AM (IST)
प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जुड़ने का दिया प्रशिक्षण
प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जुड़ने का दिया प्रशिक्षण

गजरौला : खंड विकास अधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को काम को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। यदि वह अपने गांव में रहकर भी कार्य करना चाहते हैं तो सरकार ने उनके लिए काफी योजना चला रखी हैं। अपनी काम कर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

यह बात उन्होंने ब्लाक सभागार में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना के मौके पर बुलाए गए बाहर से काम धंधा छोड़कर लौटे प्रवासी मजदूरों के बीच कही। उन्होंने बताया कि जो लोग मनरेगा में काम करना चाहते हैं। उनके लिए भी रास्ते खुले हैं, जो लोग प्रशिक्षण लेकर या बैंक की सहायता से अपना निजी कार्य आरंभ करना चाहते हैं, उनके लिए भी योजनाएं संचालित हैं। इस मौके पर मनरेगा, बैंक सहायता व समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं और उनसे लाभ उठाने के बारे में भी संबंधित विभागों के लोगों ने विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में छह महिलाओं समेत 57 प्रवासी श्रमिकों ने भाग लिया। यहां जिला सेवा योजना अधिकारी आरपी सिंह, समाज कल्याण विभाग के एडीओ राजेश गुप्ता, मनरेगा के एपीओ सौरभ कुमार, पंचायत के मदनपाल सिंह व रिटायर बैंक प्रबंधक विनय कुमार त्यागी इत्यादि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी