चोरी की बाइक व स्कूटी संग तीन शातिर चोर पकड़े

मंडी धनौरा रामगंगा पोषक नहर के निकट लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:11 PM (IST)
चोरी की बाइक व स्कूटी संग तीन शातिर चोर पकड़े
चोरी की बाइक व स्कूटी संग तीन शातिर चोर पकड़े

मंडी धनौरा: रामगंगा पोषक नहर के निकट लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। वहीं चोरों ने सरकारी स्कूल में चोरी किए जाने की घटना भी कबूली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इनका चालान कर दिया।

सोमवार की देर शाम थाना पुलिस रामगंगा पोषक नहर के निकट वाहन चेकिग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार कुछ लोगों को रुकने का इशारा किया। उन्होंने पुलिस को देखकर वाहन दौड़ा दिए, पीछा कर पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम रवि सैनी निवासी पथर कुटी, बृजेश कुमार निवासी निकट नौगावा फाटक व विकास निवासी गांव चुचैला कलां बताए। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के कब्जे से चोरी की दो हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की। बाइक चोरी की एफआईआर थाने पर पंजीकृत है।

पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि उन्होंने गांव चुचैला कला स्थित सरकारी स्कूल में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनकी निशानदेही पर स्कूल से चोरी किया गया गैस सिलेंडर, पंखा व कुकर आदि भी बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर इनका चालान कर दिया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया पकड़े गए तीनों युवक शातिर है। यह नहर किनारे गुजरने वाले लोगों संग लूटपाट करते थे। पकड़े गए युवकों से चोरी गई दो बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई है।

chat bot
आपका साथी