शत्रु संपत्ति पर कब्जे के मामले में तीन फंसे, शांति भंग की कार्रवाई

सैदनगली : सैदनगली तथा गैर आबाद गांव भुलाई के रकबे में शत्रु के नाम अंकित भूमि में लगे सूचना बोर्ड को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:31 AM (IST)
शत्रु संपत्ति पर कब्जे के मामले में तीन फंसे, शांति भंग की कार्रवाई
शत्रु संपत्ति पर कब्जे के मामले में तीन फंसे, शांति भंग की कार्रवाई

सैदनगली : सैदनगली तथा गैर आबाद गांव भुलाई के रकबे में शत्रु के नाम अंकित भूमि में लगे सूचना बोर्ड को उखाड़ कर फेंकने तथा जुताई करके फसल की बुवाई करने के मामले में हल्का लेखपाल की ओर से तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने शत्रु संपत्ति में चल रहे एक ट्रेक्टर का भी चालान किया है। सैदनगली के लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शत्रु संपत्ति में खड़े बोर्ड उखाड़ कर फेंकने की शिकायत करते हुए शत्रु संपत्ति से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। गुरुवार को अखबारों में खबर प्रकाशित होने पर तहसील प्रशासन की नींद टूट गई। गुरुवार सुबह हल्का लेखपाल हरिओम सिंह राणा ने मौके पर पहुंचकर खेत की जुताई करते हुए सोमपाल, राजू तथा मेहंदी रजा निवासी सैदनगली के खिलाफ धारा 151 के अंतर्गत कार्रवाई कराई है। थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर का चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी