कीटनाशक की दुकानों पर तीन टीमों ने मारे छापे, एक लाइसेंस निलंबित

जिले में मिलावटी कीटनाशकों की बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी तहसीलवार छापामारी के लिए टीमों का गठन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:27 AM (IST)
कीटनाशक की दुकानों पर तीन टीमों ने मारे छापे, एक लाइसेंस निलंबित
कीटनाशक की दुकानों पर तीन टीमों ने मारे छापे, एक लाइसेंस निलंबित

अमरोहा, जेएनएन: मिलावटी कीटनाशक दवाओं की धरपकड़ के लिए जनपदभर में डीएम द्वारा गठित की गई तीन टीमों ने ताबड़तोड़ छापे मारे। आठ जगह दवाएं संदिग्ध मिलने पर जांच के लिए नमूने भरे। समिति व दुकान बंद कर फरार हुए 12 लोगों को जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने नोटिस जारी किए हैं जबकि, एक दुकान को अभिलेख पूर्ण नहीं मिलने पर सस्पेंड कर दिया है।

जिले में मिलावटी कीटनाशकों की बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी तहसीलवार छापामारी के लिए टीमों का गठन किया। इसमें जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह को हसनपुर, भूमि संरक्षण अधिकारी अवधेश कुमार यादव को धनौरा व उपसंभागीय अधिकारी राजेंद्रपाल सिंह को अमरोहा तहसील क्षेत्र में छापामारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। शनिवार की सुबह 11 बजे से ही तीनों टीमों ने सहकारी समितियों व दुकानों पर छापे मारे। तमाम दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। तीनों टीमों ने दिनभर में 66 दुकानों पर छापामारी की। इसमें से आठ जगह कीटनाशक संदिग्ध मिले। जिनके नमूने भरे और जांच के लिए भेज दिए। डीएओ के मुताबिक छापे के दौरान किसान बीज भंडार बेगपुर मुंडा पर अभिलेख अधूरे पाए गए। दुकान स्वामी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया है। 12 लोग दुकान बंद कर भाग गए। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। अगर तीन दिन के भीतर वह जवाब नहीं देते हैं तो अगली कार्रवाई की जाएगी। इन दुकानों को जारी किए नोटिस

इफ्को ई.बाजार ढवारसी, साधन सहकारी समिति लि.ढवारसी, चाहल बीज भंडार ढवारसी, अंश खाद बीज भंडार ढवारसी, किसान बीज भंडार ढवारसी, भारत बीज भंडार ढवारसी, भारत बीज भंडार ढवारसी, मुन्ने खाद एजेंसी ढक्का, चौधरी कीटनाशक ढक्का, किसान खाद भंडार बेगपुर मुंडा, विशाल बीज भंडार उझारी, ओमकार ट्रेडिग कंपनी व चौधरी बीज एवं कीटनाशक भंडार उझारी।

chat bot
आपका साथी