बुढेरना के जंगल में मिले तेंदुआ के तीन शावक

देहात थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ेरना में तेंदुआ के तीन शावक मिले हैं। जिनके देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से हटा कर शावक को पेड़ की छांव में रख दिया है। मादा तेंदुआ का इंतजार है ताकि वह शावक को जंगल में ले जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:50 AM (IST)
बुढेरना के जंगल में मिले तेंदुआ के तीन शावक
बुढेरना के जंगल में मिले तेंदुआ के तीन शावक

जेएनएन, अमरोहा: देहात थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ेरना में तेंदुआ के तीन शावक मिले हैं। जिनके देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से हटा कर शावक को पेड़ की छांव में रख दिया है। मादा तेंदुआ का इंतजार है, ताकि वह शावक को जंगल में ले जा सके। यह मामला देहात थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ेरना के जंगल का है। यहां पर किसान सतपाल सिंह का परिवार रहता है। शनिवार सुबह वह स्वजन के साथ गन्ने की छिलाई करने के लिए खेत पर गए थे। इस दौरान उन्होंने गन्ने के खेत में तेंदुआ के तीन शावक देखे। शावक देखे जाने से वह डर गए तथा फौरन ही गांव में सूचना दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुभाष राणा भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए तथा वन विभाग की टीम को बुला लिया। पुलिस व वन विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों को वहां से हटा दिया। साथ ही ग्रामीणों को जंगल भी कम आने की सलाह दी है। तीनों शावक को पेड़ की छांव में रख दिया गया है। ताकि मादा तेंदुआ उन्हें अपने साथ ले जा सके। वन विभाग की टीम शावक पर नजर रखे हुए है। वन क्षेत्राधिकारी एन. के जोशी ने बताया कि तेंदुआ के शावक सुरक्षित रखे गए हैं। उन्हें मादा तेंदुआ के इंतजार में जंगल में ही रखा है। ताकि रात में वह उन्हें अपने साथ ले जा सके, जिसके चलते वह अपने परिवेश में रह पाएंगें और सुरक्षित रहेंगें।

chat bot
आपका साथी