दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक

गजरौला दहेज की मांग पूरी ना होने पर शौहर ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:21 PM (IST)
दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक
दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक

गजरौला : दहेज की मांग पूरी ना होने पर शौहर ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने शौहर सहित छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया है। हालांकि आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

आरोप है क्षेत्र के गांव शहबाजपुर डोर निवासी आलम पुत्र नसीम अहमद शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। ससुरालियों ने ज्यादा परेशान किया तो वह अपने मायके चली गई परंतु आलम और उसके परिजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। ससुर नसीम अहमद, सास भूरी समेत अन्य ससुराली दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। दस सितंबर को पति आलम ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया।

एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। औद्योगिक चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला मेडिकल के लिए आई थी लेकिन बाद में पुलिस उसे अमरोहा ले गई।

chat bot
आपका साथी