तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

अमरोहा दहेज की मांग पूरी न करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 11:38 PM (IST)
तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

अमरोहा: दहेज की मांग पूरी न करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। नारी उत्थान केंद्र में सुलह के बाद भी तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली के मुहल्ला त्रिपोलिया निवासी शुमायला कामरान की शादी मुहल्ला जामा मस्जिद निवासी मुहम्मद दानिश के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही शुमायला पर दहेज का दबाव बनाया जाता था। उसे मारपीट कर कई बार घर से निकाल दिया गया। पीड़िता मायके में रह रही थी। 14 सितंबर को शुमायला ने एसपी डॉ. विपिन ताडा को शिकायती पत्र दिया था। एसपी ने दोनों पक्षों को सुलह के लिए नारी उत्थान केंद्र भेज दिया। दोनों पक्षों में उसी दिन सुलह भी हो गई थी। आरोप है कि उसी रात को लगभग नौ बजे दानिश अपने पिता मुहम्मद युनूस व मुमताज के साथ शुमायला के मायके पहुंचे तथा फ्लैट व चार लाख रुपये की मांग की। विवाद हुआ तो दानिश ने तलाक दे दिया। इस मामले की शिकायत शुमायला ने फिर एसपी से की। अब एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने दानिश, मोहम्मद युनूस व मुमताज के खिलाफ तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रविद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी