दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार महिला को टैंकर ने कुचला

गजरौला हाईवे पर बगद नदी के पुल पर तेल भरे टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:07 PM (IST)
दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार महिला को टैंकर ने कुचला
दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार महिला को टैंकर ने कुचला

गजरौला : हाईवे पर बगद नदी के पुल पर तेल भरे टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

बिजनौर जनपद के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव असकरीपुर निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र रामरतन अपनी 36 वर्षीय पत्नी गीता के साथ दिल्ली के फरीदाबाद क्षेत्र में रहकर बिजली का काम करते हैं। रविवार की सुबह नौ बजे पति-पत्नी बाइक से गांव लौट रहे थे। गजरौला में हाईवे पर बगद नदी के पुल पर कट से मुड़ते समय पीछे से आए एक तेल भरे टैंकर ने रौंद दिया। हादसे में पत्नी गीता को टैंकर काफी दूर तक घसीटता हुआ ले लिया। इससे शव भी पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। पति भी घायल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को हाईवे से उठा कर पोस्टमार्टम भेज दिया। वहीं पुलिस ने टैंकर व उसके हेल्पर को पकड़ लिया। मौका पाकर चालक फरार हो गया। उधर, हादसे के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम की समस्या बनी रही। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से टैंकर को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।

प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि टैंकर व उसका हेल्पर पुलिस के कब्जे में है। शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा। क्षत-विक्षत शव को नोचते रहे पक्षी

गजरौला : हाईवे पर हादसे के बाद क्षत-विक्षत शव को पुलिस की मौजूदगी में पक्षी नोचते रहे। इस और किसी का ध्यान भी नहीं गया। सो किसी भी व्यक्ति ने पक्षियों को उड़ाने की जहमत नहीं जुटाई। हादसा देखकर कांप उठी रूह

गजरौला : रविवार की सुबह हुए हादसे का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई। क्योंकि टैंकर काफी दूर तक शव को घसीटता हुआ ले गया। शव टैंकर के टायरों में लिपट चुका था। सड़क पर शरीर के अवशेष दूर तक पड़े थे। हादसों का सबब बन रहा बगद नदी का पुल

गजरौला : पिछले कई महीनों से बंद पड़ा बगद नदी का पुल हादसों का सबब बन रहा है। यहां पर आए दिन हादसे होते हैं। रविवार को इस हादसे से पहले कारों में भिड़ंत हुई थी।

chat bot
आपका साथी