गंगा किनारे के गांवों में फलदार बाग लगवाएगा उद्यान विभाग

अमरोहा नमामि गंगे योजना के तहत उद्यान विभाग गंगा किनारे बसे गांवों में किसानों से फलदार बाग लगवाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:22 PM (IST)
गंगा किनारे के गांवों में फलदार बाग लगवाएगा उद्यान विभाग
गंगा किनारे के गांवों में फलदार बाग लगवाएगा उद्यान विभाग

अमरोहा: नमामि गंगे योजना के तहत उद्यान विभाग गंगा किनारे बसे गांवों में किसानों से फलदार बाग लगवाएगा। जनपद के चार ब्लाक क्षेत्र के गांवों के किसानों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। बाग लगाने पर विभाग अनुदान उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा पौधाशाला तैयार कराने पर 50 फीसद तक सब्सिडी किसानों को देगा।

सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत दस हेक्टेयर जमीन में आम, अमरूद, आंवला, बेर, बेल, अनार, नींबू आदि का बाग लगाने पर विभाग किसानों को तीन साल तक आठ-आठ माह के हिसाब से तीन-तीन हजार रुपये अनुदान उपलब्ध कराएगा। जनपद के धनौरा, गजरौला, हसनपुर व गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी सर्वेश चंद्र ने बताया वर्ष 2021-22 में 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नए बाग रोपित कराने का लक्ष्य विभाग को प्राप्त हुआ है। जिन किसानों के पास स्वयं की जमीन, सिचाई का साधन हो तो वह योजना का लाभ ले सकते हैं। पौध की समस्या न आए, इसलिए गंगा किनारे के गांव में ही एक हेक्टेयर जमीन में 15 लाख रुपये की लागत से पौधशाला बनवाई जाएगी। इसमें 50 फीसद अनुदान देय होगा। पौधशाला की उत्पादन क्षमता 25 हजार पौधों की होगी। इसमें कलमी फलदार, बीजू फलदार व शोभाकार पौधों का उत्पादन किया जाएगा। धनौरा ब्लाक के इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

अलीनगर, मुरादपुर, गुलालपुर, चकनवाला एतमाली, इब्राहिमपुर माफी, जैथल मुस्तकम, चादरा एतमाली, चादरा मुस्तकम, जैथल एतमाली, शाहजहांपुर, मुकारमपुर, मुकारमपुर एतमाली, रामपुर खादर एतमाली, रामपुर खादर मुस्तकम, रसूलपुर भावर एतमाली, रसूलपुर भावर, शाहजहांपुर, शेरपुर मुस्तकम, विशावली, विशावली एतमाली, मीरापुर, रामपुर खादर, चकनवाला, मोहसनपुर, रफातपुरा, वसी मुस्तकम, रानी बस्तौ वसी एतमाली, शरीफपुर शुमाली, पपसरी खादर, दारानगर, वाजिदपुर, पहाड़पुर इनायत आजमपुर। गजरौला ब्लाक के इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

खरफपुर एतमाली, लठीरा, कबीरपुर, धौरिया एतमाली, विड़ला, मोहम्मदाबाद, जगदेवपुर, खड़कपुर एतमाली, ओसीता मुस्तकम, मोहम्मदाबाद, मोहरका पट्टी, पपसरा खादर, दरियापुर खादर, सिहाली मेव मुस्तकम, सीकरी खादर, तिगरी। गंगेश्वरी ब्लाक के इन गांवों के लोग उठाएंगे फायदा

भैसरौली, विहारीपुर, देहरी गुर्जर मुस्तकम, देहरी गुर्जर, गंगाचौली, हैदलुपुर, मंगता, मीरपुर दबका, जयतौली, जल्लोपुर, जेबड़ा, जीबपुर, ख्वाजेपुर, काई मुस्तकम, लीस्डा मुस्तकम, मलकपुर मुस्तकम, मरौरा, मुवारिजपुर, सलारा, हाजीपुर खादर, नानई , पथरा, पौरारा , पिपलौती कलां, पिपलौती खुर्द, शाहबाजपुर गुर्जर, सिरसा गुर्जर मुस्तकम, सिरसा गुर्जर, सिरसा कलां मुस्तकम। हसनपुर ब्लाक के चार गांवों के किसान होंगे लाभान्वित

दयावली खालसा, मटैना एतमाली, मटैना मुसतकम, सतेड़ा एतमाली।

chat bot
आपका साथी