अमरोहा में नियुक्ति पत्र पाकर खिले बेसिक शिक्षकों के चेहरे

बेसिक विभाग की तरफ से राजकीय इंटर कालेज में नियुक्ति पत्र समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हसनुपर विधायक महेंद्र खड़गवंशी धनौरा विधायक राजीव तरारा शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर पालिकाध्यक्ष शशि जैन डीएम बीके त्रिपाठी सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला बीएसए चंद्रशेखर की मौजूदगी में नव नियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए नियुक्ति प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 12:34 AM (IST)
अमरोहा में नियुक्ति पत्र पाकर खिले बेसिक शिक्षकों के चेहरे
अमरोहा में नियुक्ति पत्र पाकर खिले बेसिक शिक्षकों के चेहरे

अमरोहा, जेएनएन : राजकीय इंटर कालेज में आयोजित नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियो, डीएम, सीडीओ की मौजूदगी में नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्त पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल गए। सभी से ईमानदारी से स्कूलों में बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने की अपील की गई।

बेसिक विभाग की तरफ से राजकीय इंटर कालेज में नियुक्ति पत्र समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हसनुपर विधायक महेंद्र खड़गवंशी, धनौरा विधायक राजीव तरारा, शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, पालिकाध्यक्ष शशि जैन, डीएम बीके त्रिपाठी, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, बीएसए चंद्रशेखर की मौजूदगी में नव नियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए नियुक्ति प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कराया। जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बारी-बारी से नव नियुक्त शिक्षकों को बुलाकर उन्हें नियुक्त प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर सभी के चेहरे खिल गए। इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के अनुसार शिक्षकों से स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की अपील की। बीएसए ने बताया कि 45 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इस दौरान बीईओ मुकेश कुमार, राकेश गौड़, अमरीश, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, अरविद, सतवीर सिंह, चश्मुद्दीन आदि मौजूद रहे। नियुक्ति प्रमाण पत्र न मिलने पर किया प्रदर्शन

अमरोहा : नियुक्ति प्रमाण पत्र न मिलने के विरोध में 17 अभ्यार्थियों ने समारोह में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया काउंसिलिग में भाग लिया, लेकिन आज नियुक्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए हमे बुलाया तक नहीं। चेतावनी दी कि नियुक्त पत्र नहीं मिलने पर डीएम व शासनस्तर पर शिकायत की जाएगी। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि इनके कुछ अभिलेखों में कमियां थी। जिनसे एक सप्ताह के अंदर अभिलेख उपलब्ध कराने कहा था, लेकिन सप्ताह से पहले ही शासन ने नियुक्त पत्र बांटने के निर्देश दिए। बताया कि अन्य अभ्यार्थियों को भी शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। इसके लिए बैठक बुलाई गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अमरोहा : वुमेन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मासिक धर्म के दौरान महिला शिक्षकों के लिए माह में तीन दिन का अवकाश का शासनादेश लागू करने की मांग को लेकर शहर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शासनादेश लागू कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सविता आर्या, संरक्षक हेमा तिवारी, सविता देवी, रजनी, दाधीच, दीक्षा, शाईस्ता नाजिम, हिना खुर्शीद, शालिनी आर्या आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी