प्रत्याशी करती रहीं कढ़ाई का प्रचार, चिह्न निकला अंगूठी

हसनपुर पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:59 PM (IST)
प्रत्याशी करती रहीं कढ़ाई का प्रचार, चिह्न निकला अंगूठी
प्रत्याशी करती रहीं कढ़ाई का प्रचार, चिह्न निकला अंगूठी

हसनपुर : पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इससे एक बीडीसी प्रत्याशी खफा है। उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर चुका है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तर पर जाने की बात कही है। वह अपने क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए कढ़ाई के चुनाव चिह्न का प्रचार कर रही थीं लेकिन, मतदान कराने पहुंची पोलिग पार्टी ने बैलेट पेपर दिखाए तो पता चला कि उनके नाम के सामने चुनाव चिह्न अंगूठी है।

मामला विकास खंड हसनपुर की ग्राम पंचायत खरसोली के क्षेत्र पंचायत के वार्ड 17 का है। बीडीसी का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी सुनील देवी को नामांकन के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा कढ़ाई का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। आरओ की मोहर लगी हुई स्लिप उनके पास मौजूद है। कढ़ाई के निशान का ही वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रही थीं लेकिन, चुनाव निशान बदला हुआ देखकर प्रत्याशी तथा उनके समर्थक हैरान रह गए। पिछले 10 दिन से वह घर-घर जाकर मतदाताओं को अपना चुनाव चिन्ह कढ़ाई बता रही थीं। पीड़ित प्रत्याशी ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी उमेश मिश्र से की है। सुनवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। ऐन वक्त पर बिगड़ा खेल

बीडीसी प्रत्याशी ने चुनाव में अपनी दावेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। चुनाव निशान मिलने से पहले ही वह अपने क्षेत्र में सक्रिय थीं। रोजाना वह लोगों से मिल रहीं थी और चुनाव में अपने लिए समर्थन मांग रहीं थीं। इसके बाद चुनाव निशान मिलने के बाद जनसंपर्क तेज कर दिया। सुबह और शाम दोनों क्षेत्र में घूमकर कढ़ाई निशान का प्रचार कर रहीं थीं। लेकिन ऐन वक्त उनका सारा खेल बिगड़ गया। बैलेट पेपर में चुनाव निशान अलग देखकर वह चौंक गईं। प्रशासन की एक गलती से उनकी पूरी मेहनत बेकार हो गई। उनके कुछ समर्थकों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। वहीं बीडीसी प्रत्याशी खुद इस मामले को लेकर बहुत नाराज हैं। वह मामले को उच्च स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहीं हैं। खरसोली की बीडीसी प्रत्याशी सुनील देवी का चुनाव चिह्न अंगूठी ही है। मामला संज्ञान में आने पर उनकी फाइल चेक करा ली गई है। वह कोई शिकायत करेंगी तो मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उमेश मिश्र, जिलाधिकारी अमरोहा।

chat bot
आपका साथी