बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड ने मेला स्थल खंगाला

पंजाब में संत निरंकारी सत्संग पर हमले व आतंकी जाकिर मूसा को लेकर ऐतिहासिक तिगरी मेले में अलर्ट है। उसके तिगरी मेले में छूपे होने की आशंका से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई है, लेकिन सवाल यह है कि आतंकी साया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST)
बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड ने मेला स्थल खंगाला
बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड ने मेला स्थल खंगाला

तिगरीधाम: आतंकी जाकिर मूसा को लेकर ऐतिहासिक तिगरी मेले में अलर्ट है। तिगरी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हैं। इसलिए यहां आतंकी घटना को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

तिगरी में गंगा कटान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वहीं आतंकी जाकिर मूसा को लेकर खुफिया विभाग की सूचना ने होश उड़ा दिए हैं। मेले में मांग के सापेक्ष मात्र 30 प्रतिशत पुलिस फोर्स ही अभी तक मेले में पहुंच पाया है। बुधवार की रात को बाहरी जनपद फोर्स पहुंचने की उम्मीद है। मेले में बीडीडीएस यानी बम निरोधक दस्ते की दो टीम व एएस चेक डॉग स्कवायड की पांच टीमों ने मेला स्थल पर तंबु, सदर बाजार, स्नान घाट, शौचालय व गंगा किनारे पर बने आध्यात्मिक शिविरों के साथ-साथ अधिकारियों के शिविरों की भी चे¨कग की।

chat bot
आपका साथी