गजरौला में दस अस्पताल मिले बिना पंजीकरण

गजरौला दैनिक जागरण द्वारा निजी अस्पतालों में मरीजों से इलाज व ऑक्सीजन के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:47 PM (IST)
गजरौला में दस अस्पताल मिले बिना पंजीकरण
गजरौला में दस अस्पताल मिले बिना पंजीकरण

गजरौला : दैनिक जागरण द्वारा निजी अस्पतालों में मरीजों से इलाज व ऑक्सीजन के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का मामला उजागर करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट गई। विभाग की एक टीम ने शहर के दस निजी अस्पतालों पर छापेमारी की तो तीन अस्पतालों में मरीज भी भर्ती मिले। खास बात है कि टीम को मौके पर किसी भी अस्पताल के पंजीकरण के कागजात नहीं मिले। इस पर टीम द्वारा मौखिक चेतावनी देते हुए एक दिन के अंदर कागजात उपलब्ध कराने की बात कह गई।

दैनिक जागरण ने शनिवार के अंक में मंडी धनौरा मार्ग पर कुमराला पुलिस चौकी के पास स्थित आयुष्मान नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर द्वारा 17 घंटे ऑक्सीजन के 60 हजार रुपये लेने की खबर पहले पेज पर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। इसी क्रम में रविवार को एसीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के नेतृत्व में एक टीम औद्योगिक नगरी पहुंची। टीम ने मुहल्ला शुक्लपुरी स्थित यशलोक नर्सिंग पर छापा मारा। यहां पर कोई चिकित्सक नहीं था। युवक मरीज को भर्ती कर बोतल चढ़ा रहा था। एमएस नर्सिंग होम बंद मिला। मंगला अस्पताल में पहुंचे तो यहां पर तीन महिलाएं भर्ती मिलीं। इनका प्रसव के लिए ऑपरेशन हुआ था। यहां पर भी न चिकित्सक मिला और न ही अस्पताल के कागजात। सुमन अस्पताल व साक्षी नर्सिंग होम पर भी कोई मरीज नहीं मिला। उसी की बराबर में सैम नर्सिंग होम बंद मिला। आयुष्मान नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर पर भी कोई नहीं था। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सिटी अस्पताल पर भी कोई नहीं मिला। यहीं स्थित भारत नर्सिंग होम पर पहुंचे तो चार मरीज भर्ती मिले। उनकी न तो कोविड की जांच हुई थी और न ही खून वगैरह की। बिना जांचों के ही बोतल चढ़ाकर इलाज चल रहा था। टीम के डर से मरीजों को अस्पतालों में बंद कर फरार हुआ स्टाफ

गजरौला : स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी करने की सूचना के बाद निजी अस्पतालों के स्टाफ में हलचल मच गई। आनन-फानन में कई अस्पतालों का स्टाफ मरीजों को अस्पताल में ही बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। कई घंटे तक अस्पताल बंद रहने से उनके तीमारदार भी बाहर भटकते रहे। टीम के जाने के बाद अस्पताल फिर से खुल गए।

भारत नर्सिंग होम में बोतल चढ़ाने के पांच हजार रुपये वसूले

गजरौला : रेलवे ओवरब्रिज के नीचे भारत नर्सिंग होम में छापेमारी के दौरान एसीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने वहां पर भर्ती गांव असाबरपुर निवासी मरीज शरीफ के तीमारदार से बातचीत करते हुए पैसों के बारे में पूछा तो बताया कि अभी एक बोतल लगी है। स्टाफ ने पांच हजार रुपये ले लिए हैं। कमोवेश वहां पर भर्ती मरीजों से ऐसे ही पैसे वसूले गए हैं। आयुष्मान नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर पर पहुंचे तहसीलदार

गजरौला : मंडी धनौरा मार्ग पर कुमराला पुलिस चौकी के पास स्थित आयुष्मान नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर द्वारा 17 घंटे ऑक्सीजन के 60 हजार रुपये लेने के मामले में जांच करने के लिए एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार सदानंद सरोज पहुंचे मगर, उन्हें वहां पर कोई नहीं मिला। एसडीएम मांगेराम चौहान ने बताया कि अस्पताल में नियमों की भी अनदेखी की गई है। गजरौला में पुलिस संग दस निजी अस्पतालों पर छापेमारी की गई। इसमें तीन अस्पतालों में मरीजों का इलाज होता मिला है।किसी भी अस्पताल पर पंजीकरण के कागजात नहीं मिले हैं। फिलहाल उन्हें मौखिक चेतावनी दी गई है। एक-दो दिन में कागजात नहीं मिलते हैं तो कानूनी कार्रवाई होगी।

डॉ. हरिदत्त नेमी, एसीएमओ, अमरोहा।

chat bot
आपका साथी