शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

अमरोहा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्री वेंक्टेश्वर विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:50 PM (IST)
शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

अमरोहा : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्री वेंक्टेश्वर विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह और शिक्षक राष्ट्र विकास की रीढ़ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षा के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 180 शिक्षकों को सर्वपल्ली राधाकृष्ण का चित्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूल-कालेजों में भी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया।

प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रोफेसर पीके भारती, निदेशक डा. सतीश अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का शुभारंभ किया। प्रतिकुलाधिपति ने कहा कि हमारे शस्त्रों व ग्रंथों में पौराणिक काल से ही शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया गया है। शिक्षा के दम पर ही भारत एक बार फिर दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। इस दौरान खेलो में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों व उनके कोच को एकलव्य और द्रोणाचार्य सम्मान में सम्मानित किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों-शिक्षिकाओं के सम्मान में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बनाया। वहीं हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस को आभार दिवस के रूप में मनाया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। इस मौके पर प्रबंधक अनुराग सैनी, भावना सैनी, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। गुरुराम राय सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, जीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन में भी बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया। बच्चों ने शिक्षकों को स्वनिर्मित बधाई कार्ड भेंट कर अपने भाव प्रकट किए। अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी आयोजन हुए।

chat bot
आपका साथी