मेले में पहुंचे झूले-सर्कस, बढ़ा तंबू नगर, सदर गेटों का निर्माण शुरू

गजरौला गांव तिगरी में गंगा किनारे की वीरान रेती पर धीरे-धीरे रौनक छाने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 11:20 PM (IST)
मेले में पहुंचे झूले-सर्कस, बढ़ा तंबू नगर, सदर गेटों का निर्माण शुरू
मेले में पहुंचे झूले-सर्कस, बढ़ा तंबू नगर, सदर गेटों का निर्माण शुरू

गजरौला : गांव तिगरी में गंगा किनारे की वीरान रेती पर धीरे-धीरे रौनक छाने लगी है। मेला स्थल पर जहां झूले सर्कस वालों का सामान पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं दुकानें भी सजने लगी हैं। मेला स्थल पर आइसक्रीम व चाट पकौड़ी के ठेले लगने लगे हैं। इतना ही नहीं कोतवाली भी पूरी तरह से सज चुकी है। बैठक के लिए पंडाल भी तैयार हो चुका है। मिला कोतवाली परिसर के अंदर कार्यालय बन रहा है। उसमें वायरलेस सिस्टम भी लगाया गया है। मेला परिसर में लगने वाली संकेतिक तख्तियां भी निकाली जा चुकी हैं। एक-दो दिन से मेले में पहुंचने वाले फोर्स की आमद भी शुरू हो जाएगी। मेला स्थल पर तंबुओं का शहर भी बसने लगा है। धीरे-धीरे पुलिसकर्मी भी पहुंचने लगे हैं। उधर जिला पंचायत के सेक्टर में भी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। पंडाल लगाने का कार्य चल रहा है। दमकल विभाग द्वारा भी अपना कार्यालय बनवाने का कार्य करवाया जा रहा है। सफाई कर्मियों पर नजर रखने को तैनात होंगे टीम लीडर

गजरौला : मेला स्थल पर बनने वाले 14 सेक्टरों में 15-15 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार सफाई कर्मियों के लिए भी ड्रेस कोड बनवाया जा रहा है। ताकि सफाई कर्मियों की पहचान हो सके। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की निगरानी करने के लिए प्रत्येक सेक्टर में एक-एक टीम लीडर भी तैनात किया जाएगा। जिला पंचायत की बैठक में ब्लाक प्रमुख पति चौधरी वीरेंद्र सिंह द्वारा सफाई कर्मी गायब होने के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है। टीम लीडर बनाने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंपी गई है। श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर रोकने के लिए पुलिस ने खोदवाई खाई

गजरौला : तिगरी मेला में ट्रैक्टर रोड के अलावा श्रद्धालु अपने ट्रैक्टर इधर-उधर लेकर ना घुस पाएं। इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर रोड के किनारे पर खाई खोदवाई गई है। खाई बनने से पुलिस प्रशासन को यह राहत रहेगी कि कोई भी ट्रैक्टर मार्ग के अलावा इधर-उधर नहीं घुस पाएगा। इससे मेले की व्यवस्था बनी रहेगी। मंगलवार को मेला प्रभारी अरविद त्यागी ने बताया ट्रैक्टर रोड पर पहले के मुताबिक इस बार अधिक फोर्स लगाया जाएगा। क्योंकि मेले में इस बार भारी मात्रा में श्रद्धालु उमड़ने की आशंका जताई जा रही है। सड़क किनारे पर खाई खोदवाई गई है।

chat bot
आपका साथी