राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जगह-जगह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

अमरोहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फात्मा ग‌र्ल्स इंटर कालेज में एसडीएम इंद्रनंदन सिंह ने मतदान की शपथ दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:46 PM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जगह-जगह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जगह-जगह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

अमरोहा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नौगावां सादात के फात्मा ग‌र्ल्स इंटर कालेज में एसडीएम इंद्रनंदन सिह ने छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही इ-पिक एप के बारे जानकारी दी। 10 बीएलओ को उनके उत्तम कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान तहसीलदार मोनालिसा जौहरी समेत शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। नगर पालिका अमरोहा में भी अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने शपथ ग्रहण समारोह में सभी कर्मचारियों मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान एक महापर्व की तरह है और मतदान करने का अधिकार सभी को है। लिहाजा इस पर्व पर किसी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान टीएस ओमवीर सिंह, शैलेंद्र शर्मा, कार्यालय अधीक्षक असद जमाल, वरिष्ठ लिपिक छवि शर्मा, हबीब समेत समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं जोया नगर पंचायत में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष नाजमा खातून ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई।

थानों में भी मतदान की शपथ दिलाई अमरोहा: मतदाता दिवस पर थानों में भी पुलिस कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस क्रम में सोमवार को नगर कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक रविद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। डिडौली में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने तो रजबपुर में प्रभारी निरीक्षक अरविद कुमार ने पुलिस कर्मियों के मतदान की शपथ दिलाई। वहीं नौगावां सादात में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तथा देहात थाने में एसओ सुरेश गौतम ने मतदान करने की शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी