अतरासी कलां में पुराने स्थान पर ही लगाया जाए गन्ना क्रय केंद्र

अमरोहा बुधवार को ग्राम प्रधान पाकीजा बेगम की अगुवाई में अतरासी कलां के ग्रामीण कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:08 AM (IST)
अतरासी कलां में पुराने स्थान पर ही लगाया जाए गन्ना क्रय केंद्र
अतरासी कलां में पुराने स्थान पर ही लगाया जाए गन्ना क्रय केंद्र

अमरोहा : बुधवार को ग्राम प्रधान पाकीजा बेगम की अगुवाई में अतरासी कलां के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम उमेश मिश्र को ज्ञापन सौंपकर पुराने स्थान पर ही गन्ना क्रय केंद्र लगाए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है पिछले 15 वर्षों से अतरासी कलां में चल रहे गन्ना क्रय केंद्र से किसी भी किसान को कोई परेशानी नही हुई। क्षेत्र के ही कुछ लोग अपने फायदे के लिए गन्ना क्रय केंद्र को अमरोहा रोड पर लगवाना चाहते हैं जोकि पूर्णरूप से सही नही है। उन्होने कहा कि अमरोहा रोड पर वाहनों की संख्या बहुत अधिक है, इसके कारण अतरासी में जाम की स्थित बनी रहती है। लोगों पर परेशानी उठानी पड़ती है।

ज्ञापन देने वालों में वाहिद अली, निजामुद्दीन, नायाब अली, मुशाहिद अली, परवेज, सईदा, नाजिर अली, बदलू, मुबारक, रजिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी