तीसरी लहर से निपटने को 38,750 मेडिकल किट का स्टाक

अमरोहा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 774 निगरानी समिति गठित की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:01 AM (IST)
तीसरी लहर से निपटने को 38,750 मेडिकल किट का स्टाक
तीसरी लहर से निपटने को 38,750 मेडिकल किट का स्टाक

अमरोहा : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 774 निगरानी समितियों का गठन किया है। निगरानी समितियां पहले ही घर-घर दस्तक देकर 0-18 साल तक के आशंकित बच्चों को चिह्नित कर 19 हजार 350 मेडिकल किट बांट चुकी हैं। विभाग ने 38 हजार 750 किट का बफर स्टाक किया है।

कोरोना की दूसरी लहर ने बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लिया था। स्वास्थ्य विभाग के पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन व तैयारी नहीं थी। इसके चलते 204 व्यक्तियों की मौत हो गई। अब कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। इसमें बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। इसके मुकाबले के लिए विभाग ने पहले से ही तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। जिले में वार्ड स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर 776 निगरानी समितियों का गठन किया है। निगरानी समितियां मई-जून में घर-घर दस्तक देकर आशंकित 0-18 साल के बच्चों को चिह्नित कर उन्हें 19 हजार 350 मेडिकल किट बांट चुकी हैं। हालांकि अभी तक तीसरी लहर का असर जिले में नहीं है।

फिर भी विभाग कोई चूक करना नहीं चाहता। उसने हर निगरानी समिति के लिए 50 मेडिकल किट के हिसाब से 38 हजार 700 मेडिकल किट का बफर स्टाक कर लिया है। तीसरी लहर शुरू होते ही निगरानी समितियां घर-घर जाकर आशंकित बच्चों को मेडिकल किट बांटने को तैयार हैं। ब्लाकवार मेडिकल किट का स्टॉक

ब्लाक- निगरानी समितियां- मेडिकल किट

अमरोहा 114 5,700

धनौरा 89 4,450

गजरौला 84 4,200

गंगेश्वरी 87 4,350

हसनपुर 87 4,350

जोया 136 6,800

अरबन 177 8,850

योग 774 38,700

तीसरी लहर से निपटने के लिए विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर तुरंत बंटवाया जाएगा।

डा. गोपीलाल, एसीएमओ।

chat bot
आपका साथी