एसपी ने जिले की सीमा पर परखी सुरक्षा व्यवस्था

अमरोहा सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जिले की सीमाओं की सुरक्षा परखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:27 AM (IST)
एसपी ने जिले की सीमा पर परखी सुरक्षा व्यवस्था
एसपी ने जिले की सीमा पर परखी सुरक्षा व्यवस्था

अमरोहा : दो दिन का प्रतिबंध खत्म होने के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जिले की सीमाओं पर पहुंचकर वहां सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर दिशा निर्देश दिए। कहा किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

सोमवार को एसपी डॉ. विपिन ताडा सुरक्षा व्यवस्था परखने को जिले के दौरे पर निकले। पड़ोसी जिलों की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति है, इसका पता लगाने सबसे पहले वह डिडौली कोतवाली पहुंचे। यहां मुरादाबाद व सम्भल जनपद की सीमा पर हालात देखे। सम्भल रोड पर गांव कपासी, मनोटा रोड पर गांव खैय्या माफी, हाईवे पर चौधरपुर, तथा पाकबड़ा रोड पर पायती कलां में लगे बेरियर, वहां तैनात पुलिस कर्मियों सतर्कता देखी।

इसके बाद देहात क्षेत्र में कांठ रोड व नौगावां सादात थाना क्षेत्र में बिजनोर जनपद से सटी सीमा पर गांव बिलना में सुरक्षा व्यवस्था देखी। सभी स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात मिले। उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि जिले की सीमा पर सतर्कता बरती जाए। संदिग्ध लोगों व वाहनों की तलाशी ली जाए। इस मामले में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी