साहब छुट्टी दे दो, वरना पत्नी करेगी कलह
गजरौला सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय मेरे साले की शादी है। इसलिए मुझे अवकाश की आवश्यकता है।
गजरौला : सेवा में, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय, मेरे साले की शादी है। इसलिए मुझे अवकाश की आवश्यकता है। अवकाश नहीं मिला तो निश्चित रूप से पत्नी कलह करेगी। इस तरह का प्रार्थना पत्र देखकर प्रभारी निरीक्षक हैरत में पड़ गए। वहीं मुस्कराए भी। प्रार्थना पत्र देने वाले सिपाही को तलब कर लिया। सामने आए सिपाही ने भी साफ कहा साले की शादी है। साहब, छुट्टी नहीं मिली तो पत्नी लड़ेगी। इन दलीलों पर सिपाही को तीन दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया गया।
शुक्रवार की पूर्वाह्न में थाने में बैठे प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। इस दौरान थाने का मुंशी विकुल कुमार एक सिपाही का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा। संबंधित प्रार्थना पत्र को पढ़कर प्रभारी निरीक्षक मुस्कराए और हैरत में भी पड़ गए। क्योंकि छुट्टी के लिए लिखे गए प्रार्थना पत्र में लिखा था कि मेरे साले की शादी है। शादी का कार्ड भी प्रार्थना पत्र में संलग्न है। अगर, छुट्टी नहीं मिली तो घर में कलह होगी। पत्नी भी लड़ाई करेगी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने सिपाही को बुलाया और कलह के बारे में पूछा तो सिपाही भी साफ-साफ बोला पत्नी नाराज है। छुट्टी नहीं मिली तो निश्चित रूप से लड़ाई होगी।
इसके बाद में प्रभारी निरीक्षक ने सिपाही को तीन दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया। उन्होंने प्रार्थना पत्र पर घरेलू कलह न करने की बात भी लिखी है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि कुछ अलग तरह से सिपाही ने प्रार्थना पत्र दिया था। उसका अवकाश स्वीकृत कर दिया गया है।