शरद पूर्णिमा कल, श्रद्धालुओं को रोकने को कसी कमर

गजरौला : शरद पूर्णिमा कल शनिवार को है। इस मौके पर श्रद्धालु स्नान के लिए बड़ी संख्या में गंगा तट पर प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:30 AM (IST)
शरद पूर्णिमा कल, श्रद्धालुओं को रोकने को कसी कमर
शरद पूर्णिमा कल, श्रद्धालुओं को रोकने को कसी कमर

गजरौला : शरद पूर्णिमा कल शनिवार को है। इस मौके पर श्रद्धालु स्नान के लिए बड़ी संख्या में गंगा तट पर पहुंचते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते शासन प्रशासन ने भीड़ जुटने व मेलों के आयोजन पर रोक लगा रखी है। लिहाजा प्रशासन भीड़ को रोकने के लिए तैयारी में जुट गया है।

देरशाम प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि इस बारे में अभी कोई नया आदेश नहीं मिला है। कोरोना संक्रमण को लेकर शासन प्रशासन के जो निर्देश हैं। उनका पालन कराया जाएगा। इस बारे में पुलिस अपनी तैयारी कर रही है। वहीं संबंधित हल्के चौकी प्रभारियों को भी जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद गंगा तटों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोककर पुलिस प्रशासन बैरंग लौट देता है। इसके बावजूद श्रद्धालु चोरी छिपे घाट तक स्नान करने पहुंच जाते हैं।

chat bot
आपका साथी