कोरोना से दर्जी समेत सात की मौत, 109 और मिले संक्रमित

अमरोहा कोरोना की चपेट में आकर दर्जी समेत सात की और मौत हो गई। इनका निजी कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:09 PM (IST)
कोरोना से दर्जी समेत सात की मौत, 109 और मिले संक्रमित
कोरोना से दर्जी समेत सात की मौत, 109 और मिले संक्रमित

अमरोहा : कोरोना की चपेट में आकर दर्जी समेत सात की और मौत हो गई। इनका निजी कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहां पर निधन हो गया। स्वजन ने सरकारी प्रोटोकाल के तहत शवों का अंतिम संस्कार व दफीना किया है।

कोरोना से मरने वालो में अमरोहा नगर का 27 वर्षीय दर्जी है। वह अहमदाबाद से पिछले दिनों ही घर आए थे। मुहल्ला वासुदेव के 56 वर्षीय बुजुर्ग, देहात क्षेत्र की 75 वर्षीय महिला की मुरादाबाद के कोविड अस्पताल टीएमयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि गजरौला के दो बुजुर्गों ने श्री वेंक्टेश्वर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं डिडौली थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग ग्रामीण भी कोरोना के गाल में समा गया।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में 109 व्यक्ति और संक्रमित निकले हैं। इन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जिससे कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 15752 हो गई। इनमें 2227 केस सक्रिय हैं। 370 व्यक्ति और हुए स्वस्थ

अमरोहा : सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि सोमवार को होम आइसोलेट और कोविड अस्पताल में भर्ती 370 व्यक्ति और कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इनसे अभी तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 13381 हो गई है।

बूथों पर 1291 व्यक्तियों ने कराया टीकाकरण

अमरोहा : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह नौ बजे से 33 सेशन साइट पर 45 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण शुरू कराया। जिसमें सुबह से शाम तक 1291 व्यक्तियों ने कोरोना टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद सभी स्वस्थ हैं

chat bot
आपका साथी