सात मरीजों ने और दी कोरोना को मात, किया डिस्चार्ज

अमरोहा कोविड अस्पताल में भर्ती सात मरीजों ने और कोरोना को मात दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:49 PM (IST)
सात मरीजों ने और दी कोरोना को मात, किया डिस्चार्ज
सात मरीजों ने और दी कोरोना को मात, किया डिस्चार्ज

अमरोहा : कोविड अस्पताल में भर्ती सात मरीजों ने और कोरोना को मात दी है। उपचार के दौरान कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 340 हो जाने से स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है।

रजबपुर स्थित हाइवे किनारे निजी कोविड अस्पताल में जिले के कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इनमें से सात मरीज ऐसे थे जो दस दिन से भर्ती थे। इस बीच उपचार के दौरान कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया है। वह निजी व किराए के वाहनों से अपने घर पहुंचे तो स्वजन खुश हो गए।

संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया सरकारी गाइड लाइन के अनुसार जिस व्यक्ति में दस दिन कोरोना के लक्षण नहीं मिलते हैं तो उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। लिहाजा सोमवार को सात मरीज स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कोरोना के 340 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी