चार रोडवेज बस चालक व दो परिचालकों की सेवा समाप्त

अमरोहा बगैर टिकट सवारियों को यात्रा कराने और लगातार ड्यूटी से गायब रहने में दो परिचालक व चालक की सेवा समाप्त कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST)
चार रोडवेज बस चालक व दो परिचालकों की सेवा समाप्त
चार रोडवेज बस चालक व दो परिचालकों की सेवा समाप्त

अमरोहा: बगैर टिकट सवारियों को यात्रा कराने और लगातार ड्यूटी से गायब रहने में दो परिचालक व चार संविदा रोडवेज चालक फंस गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके जौहरी ने सभी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।

जनपद सम्भल के गांव लहरावन निवासी आकाश राघव उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा परचालक के पद पर कार्यरत था। गत 10 सितंबर को अचानक सचल दल ने बस का निरीक्षण किया। जिसमें पांच यात्रियों के पास टिकट की ब्लैक प्रति पाई। पता चला कि चालक ने ही उनको यह उपलब्ध कराई है। जनपद मुरादाबाद के गांव महमूदपुर माफी निवासी परिचालक अशोक कुमार भी बिना टिकट यात्रियों को बस में बैठाने का आरोपित पाया गया। सचल दल ने ही उसे अचानक चेकिग के दौरान पकड़ा। इसके अलावा संविदा चालक इकबाल हुसैन निवासी गांव मालपुर उर्फ मलुपुरा जनपद सम्भल, ग्रीस कुमार निवासी गांव नैनू नंगला जनपद बिजनौर, लईक अहमद निवासी गांव वसी मुस्तकम जनपद अमरोहा, सतपाल निवासी गांव सौडाला थाना अमरोहा ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहे हैं।

इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि संविदा चालक काफी समय से अनुपस्थित हैं। कई बार नोटिस दिए गए लेकिन, उनके द्वारा रवैया नहीं सुधारा गया। इसलिए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। परिचालक गलत तरीके से यात्रियों को सफर करा रहे थे। जिनकी जांच रिपोर्ट मिलने के आधार पर सेवाएं निगम से खत्म कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी