श्रीराधा-कृष्ण के 21 स्वरूप देख दर्शक भाव विभोर

गजरौला दो दिवसीय श्रीराम नवमी महोत्सव का गुरुवार की मध्यरात्रि समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:21 AM (IST)
श्रीराधा-कृष्ण के 21 स्वरूप देख दर्शक भाव विभोर
श्रीराधा-कृष्ण के 21 स्वरूप देख दर्शक भाव विभोर

गजरौला: दो दिवसीय श्रीराम नवमी महोत्सव का गुरुवार की मध्यरात्रि समापन हो गया। कलकत्ता, वृंदावन एवं मुंबई के कलाकारों ने माता वैष्णो देवी की कथा, श्रीराधा-कृष्ण के 21 स्वरूप में रासलीला, महिमा शनिदेव, कारगिल युद्ध, धनुष यज्ञ पर आधारित प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

औद्योगिक नगरी के अवंतिका पार्क में श्याम मित्र मंडल परिवार द्वारा आयोजित दो दिवसीय नौवां श्रीराम रामनवमी महोत्सव आस्था एवं हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरपाल सिंह, बांके बिहारी मंदिर श्रीधाम वृंदावन के आचार्य कन्हैया लाल गोस्वामी, आभाष गोस्वामी, आईआईएसल कंपनी के एमडी आश्रय चौपड़ा, कंपनी स्वामी संजय चौपड़ा, कंपनी संरक्षक अमृता चौपड़ा रहे। समापन पर कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की। उसके बाद माता वैष्णो देवी की कथा, भगवान विष्णु का विराट रूप, धनुष यज्ञ राम विवाह, महिमा शनिदेव, कारगिल युद्ध, राधा कृष्ण के 21 स्वरूप में रासलीला, लठ्ठ मार होली, फूलों की होली, भव्य काली मां की झांकी प्रस्तुत की।

विभिन्न प्रस्तुतियों के दौरान सजी झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान आयोजन स्थल भगवान जय श्रीराम, विष्णु भगवान, कृष्ण जी के जयकारों से गूंजता रहा। मध्यरात्रि कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा कलाकारों एवं कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वालों को आभार जताया। भव्य आयोजन देखने को खासे श्रद्धालु उमड़े थे। कार्यक्रम में डॉ. राजीव शुक्ला, अंकित अग्रवाल, अंकुर सिघल, गजेंद्र प्रधान, गजेंद्र चौहान, आदित्य गोयल, संजय सैनी, नितिन सिघल,, कपिल सिघल, हरिशंकर, कपिल गोयल, राजू यादव, महामानव पाठक, रामप्रकाश गर्ग, संजीव सिघल, रविद्र शुक्ला, ब्रजेश कुमार, विनोद गर्ग, विवेक बंसल, विवेक कुमार, योगेंद्र सिंह बंटू, मुकेश सिघल, नवीन गर्ग, कन्हैया बंसल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी