रालोद चलाएगा मेरा गांव मेरा संगठन अभियान

गजरौला कुनवा बढ़ते ही रालोद ने विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:28 AM (IST)
रालोद चलाएगा मेरा गांव मेरा संगठन अभियान
रालोद चलाएगा मेरा गांव मेरा संगठन अभियान

गजरौला : कुनवा बढ़ते ही रालोद ने विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को संगठन की ओर से मंडी धनौरा की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आशा चंद्रा व दूसरे दलों को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए लोगों को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया।

सोमवार को भानपुर रेलवे फाटक रोड स्थित एक फार्म हाउस में स्वागत-सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा अगले माह से उनकी पार्टी मेरा गांव मेरा संगठन अभियान आरंभ करने जा रहा है। इसके तहत गांव-गांव में पहुंचकर किसानों व अन्य लोगों से संवाद करते हुए उन्हें जोड़ा जाएगा। हर बूथ जीतेगा यूथ के तहत काम किया जाएगा। साथ ही 19 अगस्त को धनौरा व 26 अगस्त को नौगावां सादात विधानसभा का भाईचारा जिदाबाद सम्मेलन करने की भी घोषणा की। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक अशफाक अली खां ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान व आम जनता सरकार की तानाशाही नीतियों से तंग आ चुकी है। सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने किसानों, मजदूरों व अन्य शोषितों से एकजुटता बनाए रखने का आहवान किया। इस मौके पर मंडी धनौरा की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आशा चंद्रा, कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी छोड़कर रालोद का दामन थामने वाले पूर्व विधायक हरपाल सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी के पति चौधरी भूपेंद्र सिंह को स्वागत करते हुए सम्मानित किया।

समारोह में यह लोग रहे मौजूद

पूर्व मंत्री मनवीर सिंह चिकारा ,प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह, जिला संयोजक मास्टर हरपाल सिंह, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति भूपेंद्र सिंह, धनौरा ब्लाक प्रमुख आशा चंद्रा, मेहंदी हसन मंसूरी, कपिल चंद्रा, प्रदेश महासचिव फहीमुद्दीन चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति चौधरी कविद्र सिंह, राजीव राठी, अर्जुन प्रधान, नमित चौधरी, कविद्र सिंह, साजिद अली, डॉली चौधरी, रवि राठी, नितिन धारीवाल, सतीश चौधरी, पुष्पराज सिंह, योगेश चौधरी, शुभम चड्ढा, नमन चौधरी, अशरफ अल्वी, किरण पाल सिंह, अंकित मान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी