चोरी से काटे जा रहे हाईवे किनारे खड़े शीशम के पेड़

जोया डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पेड़ों की कटान किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:52 PM (IST)
चोरी से काटे जा रहे हाईवे किनारे खड़े शीशम के पेड़
चोरी से काटे जा रहे हाईवे किनारे खड़े शीशम के पेड़

जोया : डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पेड़ों की कटान किया जा रहा है। रात के अंधेरे में पेड़ों को काट कर बेचा जा रहा है। रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन में लदी लकड़ी समेत दो को दबोच लिया। जबकि एक भागने में कामयाब रहा। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रविवार देर रात एसआइ कुंवरपाल सिंह को सूचना मिली कि तीन लोग श्यौनाली ज्यारत के पास हाईवे किनारे शीशम के पेड़ काट कर टाटा मैजिक में लकड़ी लाद रहे हैं। उन्होंने एसआइ मोहित कुमार, सिपाही सनीष कुमार व जितेंद्र सिंह को साथ लेकर सम्भल चौराहे पर चेकिग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर लकड़ी से लदे वाहन को आरोपितों ने बंबूगढ़ बाइपास की तरफ को मोड़ दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया।

टाटा मैजिक को देहात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में ले जा कर एक फाटक में खड़ा कर दिया। पुलिस पीछा करते हुए वहीं पहुंच गई तथा लकड़ी उतारते हुए रायपुर निवासी अरकान व मोहम्मद जकी को दबोच लिया। जबकि गांव का ही कासिम मौके से फरार हो गया। पुलिस लकड़ी लदा टाटा मैजिक व दोनों आरोपितों को कोतवाली ले आई।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को चालान कर अरकान व जकी को जेल भेज दिया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी