खुलीं दाई साइड की दुकानें, बाई की रहीं बंद

अमरोहा शनिवार की सुबह नौ बजे बाजार में व्यापारियों ने दाई साइड की दुकानें खोलीं जबकि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:01 PM (IST)
खुलीं दाई साइड की दुकानें, बाई की रहीं बंद
खुलीं दाई साइड की दुकानें, बाई की रहीं बंद

अमरोहा : शनिवार की सुबह नौ बजे बाजार में व्यापारियों ने दाई साइड की दुकानें खोलीं जबकि, बाई की पूरी तरह बंद रहीं। शाम सात बजे पूरा बाजार बंद हो गया। हालांकि, अब बाजार में दिन ब दिन ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

बीते दिन व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर समय में बदलाव की मांग की थी। आठ की बजाय उन्होंने सुबह नौ बजे बाजार खोलने और रात को नौ की बजाय शाम सात बंद करने को गुजारिश की थी। डीएम उमेश मिश्र ने उनकी मांग को मान लिया और सुबह नौ से शाम सात बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी किए। दुकानें खोलने की लेफ्ट- राइट व्यवस्था पूर्व की तरह ही रहने के निर्देश दिए थे।

सुबह नौ बजे व्यापारियों ने दाई साइड स्थित अपने प्रतिष्ठान खोले। बाई के बंद रहे। जैसे ही बाजार खुला वैसे ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दरम्यान व्यापारी ग्राहकों से मास्क लगाकर घूमने और सामान खरीदने की अपील करते दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी