कचहरी में मारपीट करने वाले पिता- पुत्र पर रिपोर्ट

अमरोहा दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की तारीख पर आई विवाहिता व उसके स्वजनों संग मारपीट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:12 PM (IST)
कचहरी में मारपीट करने वाले पिता- पुत्र पर रिपोर्ट
कचहरी में मारपीट करने वाले पिता- पुत्र पर रिपोर्ट

अमरोहा : दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की तारीख पर आई विवाहिता व उसके स्वजनों संग मारपीट के मामले में पिता- पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नगर के मुहल्ला छंगा दरवाजा निवासी रजत शर्मा की शादी दिल्ली की बुराड़ी निवासी प्रियंका शर्मा उर्फ पिकी के साथ हुई थी। शादी के बाद दंपती में विवाद हुआ तो प्रियंका को ससुराल से निकाल दिया गया। उसने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब यह मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। मंगलवार को मुकदमे की तारीख थी। प्रियंका अपने भाई कुणाल व मौसी के साथ अदालत आई थी। उधर से पति रजत शर्मा व ससुर ज्ञान प्रकाश शर्मा भी आए थे।

आरोप है कि कचहरी परिसर में पति व ससुर ने तीनों को घेर लिया तथा मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे थे। विरोध करने पर मारपीट की थी। अधिवक्ता ने उन्हें बचाया। इस मामले में मंगलवार शाम को प्रियंका ने देहात थाने में तहरीर दी थी। देर रात थाना पुलिस ने पिता- पुत्र के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ सुरेश गौतम ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी