मामा मारीच की सहायता से रावण ने सीता का किया हरण

जोया आदर्श रामलीला महोत्सव के सातवें दिन कलाकारों ने सीता हरणजटायू वधराम-सुघ्रीव मि˜

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:37 AM (IST)
मामा मारीच की सहायता से रावण ने सीता का किया हरण
मामा मारीच की सहायता से रावण ने सीता का किया हरण

जोया : आदर्श रामलीला महोत्सव के सातवें दिन कलाकारों ने सीता हरण,जटायू वध,राम-सुघ्रीव मित्रता, बाली वध का सजीव मंचन किया गया। संवाद देख दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं पतेई खालसा गांव में भी सीता हरण का मंचन हुआ।

डिडौली में श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें रावण मामा मारीच की सहायता से सीता का हरण कर लेता है। सीता को बचाने के लिए जटायू रावण को ललकारता है। जिसमें रावण जटायू का वध कर देता है। राम,सीता के वियोग में पेड़ पौधों व वनों में जीवों से सीता का पता पूछते हैं। जटायू राम को घायल अवस्था में मिलता है। जिसमें जटायू श्रीराम को कहते हैं कि रावण,सीता को लंका ले गया। रामलीला का मंचन देख दर्शक भावविभोर हो गए। इस दौरान समिति अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, हरपाल सिंह सैनी, वावूराम वाल्मीकि,घमंडी प्रजापति, बब्बू गुप्ता, पंकज कुमार, राहुल सिंह, भगवत सरन, शौरभ गुप्ता, दानिश अली, पप्पू गुप्ता आदि मौजूद रहे। उधर पतेई खालसा गांव में भी रामलीला का आयोजन किया गया। इसमें मथुरा से आये कथा वाचक स्वराज सोलंकी ने श्री रामचरितमानस में सीता हरण व राम-सुग्रीव कथा का वर्णन किया। समिति अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह चौहान, अनिल चौहान, विष्णु तौमर, मुकेश कुमार पाल, विपिन कुमार गुप्ता, कुलबंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी