रसूले पाक के बताए रास्ते पर जिदगी गुजारें: मुफ्ती सालिम

अमरोहा जश्ने ईद मिलादुन्नबी की 17 दिवसीय तकरीबात के सिलसिले में मुस्लिम कमेटी की ओर से जलसा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:58 PM (IST)
रसूले पाक के बताए रास्ते पर जिदगी गुजारें: मुफ्ती सालिम
रसूले पाक के बताए रास्ते पर जिदगी गुजारें: मुफ्ती सालिम

अमरोहा : जश्ने ईद मिलादुन्नबी की 17 दिवसीय तकरीबात के सिलसिले में मुस्लिम कमेटी की ओर से जलसा सीरते पाक मुहल्ला अफगानान में आयोजित किया गया। इसमें उलेमा ने हजरत मोहम्मद मुस्तफा की सीरत बयां की। उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की।

मंगलवार रात आयोजित इस जलसे में तकरीर करते हुए उस्ताद-ए-हदीस जामिया इस्लामिया जामा मस्जिद मुफ्ती मोहम्मद सालिम ने कहा मोहसिने इंसानियत, ताजदारे मदीना हजरत मोहम्मद मुस्तफा तमाम नबियों के सरदार हैं। अल्लाह ने अपने हबीब को दुनिया में मुख्तारे कायनात बनाकर भेजा। जब रसूले पाक दुनिया में तशरीफ लाए तो जिहालत थी, लेकिन आपने जहालत की तारीकी को इल्म के नूर में मुनव्वर कर दिया।

उन्होंने कहा हर मुसलमान रसूले पाक के बताए रास्ते पर चलकर जिदगी गुजारे। रोजा-नमाज की पाबंदी करे। तभी दुनिया और आखिरत बेहतर बन सकती है। इससे पूर्व जलसे का आगाज अनस मिर्जा ने तिलावत- ए- कलाम- ए- पाक से किया। इस मौके पर मौलाना साद अमरोहवी, हाफिज शमीम अहमद, •ाुबैर इब्ने सैफी व मिर्जा अनस ने नाते पाक पेश की। मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली और कौम की तरक्की की दुआ के साथ जलसा समाप्त हुआ।

कमेटी द्वारा कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया। इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के सदर हाजी नसीम खान, खुर्शीद अनवर, सरताज आलम मंसूरी, मंसूर अहमद, हाजी अब्दुल कय्यूम रायनी, कमर नकवी, फजले चौधरी, निराले मियां अंसारी, मोहम्मद महशर, सूफी निशात, अफजाल खान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी