रमपुरा के ग्रामीणों का पसरी गंदगी के विरोध में प्रदर्शन

बछरायूं ग्राम रमपुरा के ग्रामीणों ने गांव में पसरी गंदगी व जलभराव से परेशान हैं। संक्रामक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:09 PM (IST)
रमपुरा के ग्रामीणों का पसरी गंदगी के विरोध में प्रदर्शन
रमपुरा के ग्रामीणों का पसरी गंदगी के विरोध में प्रदर्शन

बछरायूं: ग्राम रमपुरा के ग्रामीणों ने गांव में पसरी गंदगी व जलभराव से परेशान हैं। संक्रामक रोगों के पैर पसारने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गांव में साफ सफाई कराने की मांग की है।

मंडी धनौरा विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत वाजिदपुर के मजरा रमपुरा के ग्रामीण इन दिनों गांव में पसरी गंदगी व जलभराव से परेशान हैं। लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्रधान व खंड विकास अधिकारी से की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इन दिनों संक्रामक रोगों के पैर पसारने का डर भी बना हुआ है। उन्होंने गांव में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर गांव में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

पत्र पर मदन, राजकुमार, अनीता देवी, संगीता देवी, सीमा देवी, अजय आदि के हस्ताक्षर है।

chat bot
आपका साथी