केवट ने पार कराई राम को गंगा

हसनपुर श्री शिव महामंडल रामलीला समिति हसनपुर के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:33 AM (IST)
केवट ने पार कराई राम को गंगा
केवट ने पार कराई राम को गंगा

हसनपुर : श्री शिव महामंडल रामलीला समिति हसनपुर के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में बुधवार रात को वृंदावन से आए कलाकारों ने राम केवट संवाद का सजीव मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। इस दौरान जय श्री राम के नारों से वातावरण गूंज उठा। भगवान राम, लक्ष्मण व माता जानकी समेत वन को निकल पड़ते हैं। रास्ते में नदी पड़ने पर श्री राम केवट को बुलाकर नदी पार कराने को कहते हैं। केवट ने कहा कि आप वही श्रीराम हैं। आपके चरण स्पर्श से पत्थर की अहिल्या नारी बन गई अगर मेरी नाव आप के स्पर्श से नारी बन गई तो मैं परिवार की जीविका कैसे चलाऊंगा। केवट ने भगवान श्री राम के चरण धोकर वह पानी पीने के बाद नाव में बैठाकर नदी पार उतारा। इसकी एवज भगवान श्री राम केवट को कुछ देने का भाव प्रकट करते हैं लेकिन पास में कुछ न होने पर आभूषण देने की पेशकश करते हैं लेकिन, केवट उनसे कुछ नहीं लेते बल्कि खुद को उन्हें नाव से नदी पार कराने पर धन्य समझते हैं और वापसी में भी अपनी नाव से उन्हें नदी पार कराने का निमंत्रण देते हैं। आयोजक मंडल में समिति के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, संरक्षक राकेश अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, पंडित यतींद्र शंकर गौड़ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी