पीएम में नहीं खुला राजपाल की मौत का राज, विसरा सुरक्षित

गजरौला भानपुर फाटक के पास पीएसी जवान के मकान में मिले राजपाल की मौत का राज पोस्टमार्टम में भी नहीं खुला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:25 PM (IST)
पीएम में नहीं खुला राजपाल की मौत का राज, विसरा सुरक्षित
पीएम में नहीं खुला राजपाल की मौत का राज, विसरा सुरक्षित

गजरौला : भानपुर रेलवे फाटक के पास पीएसी जवान के मकान में मिले ग्रामीण की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला है। उसका विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

शुक्रवार की शाम भानपुर रेलवे फाटक के पास बने पीएसी जवान के मकान में थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर माफी निवासी राजपाल का शव बरामद हुआ था। मृतक अपने ही गांव के एंबुलेंस चालक दिनेश के साथ यहां पर आया था। दिनेश उसे मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। बाद में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की रात में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसलिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

एसएसआइ प्रमोद पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। विसरा की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी